fbpx

प्रति एकड़ 4 लाख से अधिक कमाई वाले औषधीय पौधों की खेती पर 2 दिन की ट्रेनिंग जयपुर में 15 दिसम्बर से

जयपुर स्थित इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड एग्रीकल्चर स्किल डवलपमेंट (IIAASD) द्वारा किसानों को आत्मनिर्भर बनाने, इनोवेशन, नई पीढ़ी को कृषि कार्य से जोड़ने और स्टार्टअप को बढावा देने के लिए 15 -16 दिसम्बर, 2023 को आयोजित 2 दिन के राष्ट्र स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रगतिशील किसानों को 162 एकड़ के वैज्ञानिक रूप से संचालित ऑर्गेनिक फार्म के सुखद वातावरण में स्थित गेस्ट हाउस सुरभि भवन में रहने और सात्विक भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

इस दो दिन के Training Program for Medicinal Plants में आपको ऑर्गेनिक फार्मिंग, कृषि स्टार्टअप, दिशा-निर्देश, अनुदान, कार्य, स्टार्टअप पंजीकरण, बैंक ऋण आदि के अलावा यह भी जानकारी दी जाएगी कि कृषि क्षेत्र में हम कैसे व्यवसाय कर सकते हैं। साथ ही इस दो दिन के Training Program for Medicinal Plants और Training Program Organic Farming में यह भी जानकारी दी जाएगी कि किस तरह खेती से जुड़कर किसान न केवल अपनी आर्थिक स्थिति व लाइफस्टाइल में बदलाव ला सकते है बल्कि राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभा सकते हैं।

ट्रेनिंग कार्यक्रम में नीचे दिए गए विषयों पर व्यावहारिक जानकारी दी जाएगी:-

  • जैविक खेती की प्रक्रिया, विपणन, व्यापार, निर्यात और ब्रांड निर्माण।
  • डिजिटल मार्केटिंग दृष्टिकोण।
  • औषधीय फसल की खेती बाई बैक सुविधा, पैकेज और प्रथाएं।
  • जैविक खाद और जैविक कीटनाशक, कृषि इनपुट, निर्माण प्रक्रिया, सूचना, नेटवर्क मार्केटिंग, व्यापार और निर्यात।

यदि आप इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में रुचि रखते हैं और आप स्टार्टअप और कृषि उद्यमी बनना चाहते हैं तो यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आपके लिए ही है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम विवरण :-

प्रशिक्षण तिथि –15-16 December 2023

प्रशिक्षण अवधि: – 2 दिन

प्रशिक्षण समय: – सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक

प्रशिक्षण स्थल: – सनराइज ऑर्गेनिक पार्क, पिंजरापोल गौशाला, टोंक रोड- जयपुर राजस्थान-302033

नाश्ता: – सुबह 9.30 से 10.00 बजे तक

भुगतान का प्रकार:-

मानार्थ सेवाएं -

  • 2 दिन रहना और खाना (प्रशिक्षण शुल्क में शामिल)
  • कृषि पत्रिका “मैं हूं किसान” का एक साल का सब्सक्रिप्शन।
  • विश्व स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण।

प्रशिक्षण शुल्क – 7000/- (पेमेंट क्यूआर कोड अटैच्ड है)

अधिक जानकारी के लिए वॉट्सएप या कॉल से संपर्क करें – 7568746796 (सीमा गर्ग ) , 8560000128 (निर्मला राठौड़)

ईमेल आईडी-

Close Menu